



रिपोर्टर अतुल अगरवल

रिपोर्टर अतुल अगरवल
केन्द्र सरकार ने साप्ताहिक बन्दी की निरस्त
देश मे महामारी कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के मद्देनजर सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करने के उद्देश्य से मॉल,सिनेमा हॉल,भीड़भाड़ रोकने के लिये अतिआवश्यक वस्तुये खरीदने के लिये आमजन के लिये कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कि राहत दी थी
लेकिन आमजन शोशल डिस्टेन्स का नही कर रही थी पालन जिसको देखते हुये शाशन प्रशाशन द्वारा मंगल पड़ाव सब्ज़ी मंडी को बन्द करने का निर्णय लिया गया साथ ही बाजार छेत्र में अतिआवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों को साप्ताहिक बन्दी ( शनिवार ) को पिछले तीन हफ़्तों से सख्ती के साथ लागू किया गया और शनिवार को पुलिस द्वारा खुले प्रतिष्ठानों की वीडियो ग्राफी कर प्रतिष्ठानो को बन्द रखने के लिये कहा गया
वही आज सुबह से ही पुलिस प्रशाशन द्वारा बाजारों की वीडियोग्राफी के साथ साथ प्रतिष्ठानो को बन्द करने के लिये कहा गया जिसके बाद सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानो को बन्द कर लिये गये
वही व्यापारी नेता विपिन गुप्ता के द्वारा बताया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानो को साप्ताहिक बन्दी से मुक्त कर दिया गया है
लेकिन इस मामले की जाँच पड़ताल की गई तब ज्ञात हुआ केन्द्र सरकार द्वारा बड़े बड़े मॉल , बिग बाजार , रिलायन्स ट्रेड के प्रतिष्ठानो को साप्ताहिक बन्दी से बाहर रखा गया है ,न कि बाजार छेत्र में व्यापारियों के प्रतिष्ठानो को इसी बात को लेकर जब कुछ व्यापारी नेताओ से बात की गई तब व्यापारियों ने बताया सरकार द्वारा प्रतिष्ठानो को एक दिन का अवकाश अनिवार्य है
फिर भी व्यापारी अपनी स्वेच्छा से नियमो का पालन कर प्रतिष्ठानो को बन्द रख सहयोग कर सकता है
लेकीन अभी लॉक डाउन और धारा144 के चलते हमको सरकार के आदेशों का पालन करते हुये अपने प्रतिष्ठानो को बन्द रखने चाहिये

