आम आदमी पार्टी ने तेज किया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम का आगाज़
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर का कार्यक्रम कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किया। जिसमें मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया।
डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू ने कार्यकर्ताओं के साथ बनभूलपुरा के अंतर्गत गली नंबर 1 से गली नंबर 17 में कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार किया।
इसके साथ ही साथ इंदिरानगर ,उजाला नगर और सनी मार्केट में भी डोर टू डोर कार्यक्रम किया गया। जहां हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू ने जनता से वोटों की अपील करी और हल्द्वानी की जनता से जुड़ते हुए प्रत्याशी समित टिक्कू ने कहा की राजनीति के क्षेत्र में आने का उनका मकसद सिर्फ जनता की सेवा है। और हल्द्वानी के विकास को लेकर वह अत्यंत गंभीर है। आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद बहुत सारे कार्य किए जाएंगे। जिन पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। पलायन के गंभीर मुद्दे को लेकर रोजगार संबंधी समस्या को पूरी तरीके से हल किया जाएगा।
शिक्षा व्यवस्था इतनी अच्छी की जाएगी कि अन्य राज्यों के छात्र भी उत्तराखंड को एक विकल्प के रूप में चुने ।स्वास्थ्य व्यवस्था 24 घंटे मुहैया कराई जाएगी ताकि इलाज के लिए किसी को किसी दूसरी जगह और अन्य किसी राज्य में ना जाना पड़े।
और जनता को भी इस बार पूरा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आकर इन सारी समस्याओं को हल करेगी। आम आदमी पार्टी में लोग हर रोज जुड़ रहे हैं ।इस बार पार्टी को लेकर लोगों में खासा उत्साह है बीजेपी और कांग्रेस का खाता इस बार नहीं खुलने वाला है।
क्योंकि इन दोनों राष्ट्रीय दलों ने जनता के विकास के लिए ऐसी कोई कार्य नहीं किए जिससे कि जनता आगे बढ़े, उत्तराखंड आगे बढ़े ।नेताओं ने सिर्फ अपना उल्लू सीधा किया है।
आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक और माननीय मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल जी द्वारा बनाया गया दिल्ली विकास मॉडल अब लोग उत्तराखंड के लिए भी चाहते हैं। जनता अपना विश्वास आम आदमी पार्टी के प्रति दिखा रही है और चाहती है कि इस बार सत्ता में सिर्फ आम आदमी पार्टी आए।
आम आदमी पार्टी के नेतागण वर्चुअल माध्यम से भी जनसंवाद कर रहे हैं ।और अपनी नीतियां लोगों तक पहुंचा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के अंदर स्थिति बदलने की पूर्ण क्षमता है।
उत्तराखंड की जरूरतों का ख्याल आम आदमी पार्टी पूरी तरीके समझ रही है। और इन समस्याओं से जूझने के लिए पार्टी ने समाधान भी खोजा है। अन्य राजनीतिक दलों से जनता त्रस्त हो चुकी है
और आम आदमी पार्टी को एक बहुत अच्छा विकल्प मान रही है। 14 फरवरी 2022 को जनता आम आदमी पार्टी के लिए वोट करेगी और पार्टी को सफल बनाएगी।