


बकरा ईद के मुबारक मौके पर सजदे में झुके सिर, सादगी से मनाई गई ईद। अमन चैन,कोरोना महामारी से आज़ादी के लिये उठे पूरी दुनियां में मुस्लिम समुदाय के हाथ
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल शहर हल्द्वानी
हल्द्वानी शनिवार को ईद -उल -अजहा के मुबारक मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ईदगाह में आज सवेरे मौलाना वाशिद साहब जामा मस्जिद बंजरान के द्वारा बताया गया कि भारत सरकार एवम प्रशाशन की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई हैं एवम हिदायत दी गई हैं जैसे फेसमास्क लगाना ,सोशल डिस्टेंसिंग रखना ,उचित दूरी बनाए रखना ,एवं ईद के मौके पर इबादत गाहो एवम मसाजिद में या अन्य जगह नमाज अदा की गई है

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पूरा ध्यान रखते हुए ईद की नमाज अदा की गई है मौलाना साहब के द्वारा बताया गया कि ईदगाह मस्जिद में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 5 ही व्यक्तियों के द्वारा नमाज अदा की गई साथ ही जो भी सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई थी जैसे मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना उनका ख्याल रखते हुए नमाज अदा की गई है मौलाना साहब के द्वारा बताया गया कि ईद के मौके पर शासन प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया गया साथ ही शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा हमेशा ही मुस्लिम बिरादरी एवम शहर वासियों का पूरा पूरा सहयोग प्रदान करती हैं कभी भी किसी भी मामले में शासन प्रशासन द्वारा कदम पीछे नहीं हटाए गए हैं शासन-प्रशासन हमारे एवम शहर की अवाम के साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर साथ चलता है
वही सुन्नी बड़ी मस्जिद इंदिरा नगर के मौलाना सय्यद इरफान रसूल साहब ने बताया । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अवाम को संदेश दिया उन्होंने बताया कि इस वक्त कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है जैसे हालात पिछले दिनों में थे उससे भी ज्यादा हालात बिगड़ते जा रहे हैं मौलाना साहब ने कहा कि जितना ख्याल हुकूमत की ओर से रखा जा रहा है नियमों का पालन कर रहे थे जैसे जैसे कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है पहले से ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है जैसे फेस मास्क लगाएं उचित दूरी बनाकर रखें भीड़ भाड़ ना लगाएं इस महामारी से अपने को बचाएं और दूसरे को भी सुरक्षित रखें वहीं दूसरी ओर
मौलाना शाहिद रज़ा साहब जामा बाजार हल्द्वानी के इमाम साहब ने ईद उल अज़हा के मौके पर देश प्रदेश शहर की अवाम को मुबारकबाद दी गई वहीं दूसरी ओर मौलाना वाशिद साहब जामा मस्जिद बंजरान का कहना है कि हमको वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रहने की आवश्यकता है हम भी सुरक्षित रहें अपने परिवार को सुरक्षित रखें अपने समाज को सुरक्षित रखें अपनी अवाम को सुरक्षित रखें और अपने देश को सुरक्षित रखें इसी के साथ मौलाना कमर मस्जिद जुल्हान ने पूरे देशवासियों को ईद की मुबारकबाद भी दी
वही आज शहर में शाशन प्रशाशन एवम पुलिस प्रशाशन मुस्तेद दिखाई दिया सुरक्षा चाक चौबन्द दिखाई दिया
वही मंगल पड़ाव चौकी इन्चार्ज कैलाश नेगी के द्वारा बताया गया कि ईदगाह में जामा मस्जिद के मौलवी साहब के द्वारा 5 लोगो के साथ नवाज अदा की गई शाशन प्रशाशन का पूर्ण सहयोग किया एवम सभी जनता से अपील की ईद का त्यौहार खुशियों के साथ घरों पर ही मनाये एवम सभी लोगो के द्वारा हमारा सहयोग भी कर रहे हैं ये भी अपील की फेस मास्क लगाकर रखे शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे एवम इस महामारी से अपना बचाव करते ही त्यौहार को मनाये
एवम सभी अवाम को ईद की मुबारकबाद भी दी
वही कोरोना के चलते आज लाइन नम्बर 17 में ईद के मुबारक मौके पर नही लगे झूले नही सजी खिलौनों की दुकानें मासूम बच्चों के चेहरे देखे मायूस जिसके चलते बहुत सारे बच्चों से बात की गई जिसमें बच्चों ने बताया कि हर साल हम ईद के मौके पर अपने परिवार से पैसे लाकर ईद के मौके पर मेले में आते हैं और अपने मनपसंद के खेल खिलौने खरीदते हैं और अपना मनपसंद का झूला झूल कर अपना मनोरंजन करते हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते आज हमें उदासी मिली सुबह से ही बच्चे नए कपड़े पहनकर ईद की खुशियां मनाते दिखाई दिये।
