कालाढूंगी।उक्रांद के प्रतियाशी ने खोला चुनावी कार्यालय।शनिवार को उत्तराखण्ड़ क्रान्ति दल के प्रतियाशी मोहन काण्डपाल ने कोटाबाग में अपना चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा व उस पार्टी के प्रतियाशी है जिसने उत्तराखण्ड़ राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और उनकी पार्टी ने हमेशा उत्तराखण्ड़ हित की बात कही है उंनको इसका लाभ मिलेगा और इस बार कालाढूंगी की जनता अपनी क्षेत्र की पार्टी के प्रतियाशी को विजय दिलाएगी।उन्होंने कहा उंनको क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है उनकी जीत पक्की है । क्यू की जिस मकसद से उत्तराखंड वासियो ने अलग राज्य बनाया था व मकसद आज तक कांग्रेस भाजपा ने पूरा नही किया।उन्होंने कहा उस के।मकसद को सिर्फ उक्रांद ही पूरा कर सकती है।इस दौरान उनके साथ अशोक सिंह बोरा,गोविंद सिंह,उत्तम सिंह,रमेश पाठक,ललिता प्रसाद,सार्थक कुमार,संजय कुमार,कमल किशोर ,रोहित कुमार,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।