उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 6 अप्रैल को करेंगे जनपद भ्रमण
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नैनीताल उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग श्री पी.सी गोरखा 06 अप्रेल (मंगलवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे है। जानकारी देते हुये सचिव अनुसूचित जाति आयोग कविता टम्टा नेे बताया श्री गोरखा 06 अप्रेल (मंगलवार) को 11 बजे से विकास खण्ड बेतालघाट के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम सिल्टोना मेे बहुउददेशीय रोजगार शिविर मे प्रतिभाग करेंगे एवं रात्रि विश्राम आमबाडी बेतालघाट में करेंगे। उन्होने सभी अधिकारियो को कहा है कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत तौर पर शिविर में प्रतिभाग करें।
