


रिपोर्टर शाहिद अंसारी

बरेली के कस्बा क्षेत्र बहेड़ी में बहेड़ी के अकराबाद के पास गांव में सीकरी के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने फांसी खाकर जान दे दी…
बहेड़ी में अज्ञात युवक का पेड़ से लटका मिला शव इलाके में मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम और पहुंची बहेड़ी सीओ रामानंद राय और पुलिस ने शव को कब्जे में लिया शव की की शिनाखत में जुटी पुलिस बहेड़ी थाना श्रेत्र के ग्राम सीकरी के पास का मामला है अभी तक सब के परिवार वालों का पता नहीं लग पाया है
