हल्द्वानी में गश्त व शांति व्यवस्था ड्यूटी में कांस्टेबल अमनदीप सिंह व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा अभियुक्त महमूद पुत्र सिकंदर निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल आयु 40 वर्ष को मय सट्टा सामग्री सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता, व नकदी ₹ 1240/- के समय रात्रि 22:50 बजे नमरा मैरिज हॉल के पास बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर युवक के विरुद्ध जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है।
खबर 02
हल्द्वानी में गश्त व शांति व्यवस्था ड्यूटी में कांस्टेबल अमनदीप सिंह व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा युवक गण मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद जाबिर निवासी गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल आयु 22 वर्ष लईक अहमद पुत्र जलील अहमद निवासी नयी बस्ती गोपाल मंदिर थाना बनभूलपुरा आयु 48 वर्ष हसीन पुत्र अब्दुल सलाम निवासी लाइन नम्बर 18 गफूर हलवाई के पीछे थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल आयु 45 वर्ष को समय रात्रि 19:30 बजे मय जुआ सामग्री ताश के 52 पत्ते, फड़ व नकदी ₹ 1400/- के गोला पार्किंग बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर युवक के विरुद्ध जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है।
खबर-03
हल्द्वानी में गश्त व शांति व्यवस्था ड्यूटी में कांस्टेबल अमनदीप सिंह व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा अभियुक्त श्री नाथ पुत्र श्यामा निवासी फकीरान मस्जिद के पास जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल आयु 55 वर्ष को मय सट्टा सामग्री सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता, व नकदी ₹ 710/- के गोला नदी के किनारे, कूड़े के ढेर की आड़ से जवाहरनगर से समय 16:50 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर युवक के विरुद्ध जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है। युवक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।