संपादक मुस्तजर फारूकी

कालाढूंगी। एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कालाढूंगी पुलिस फिर से सख्त हुई है। एक बार फिर से मास्क की अनिवार्यता नए सिरे से लागू कर दी गई है। जिलाधिकारीडीएम धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रीति प्रियप्रदर्शिनी के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में घूमकर चेकिंग अभियान शुरू किया है। बिना मास्क पहने लोगों के चालान किए जा रहे है।मास्क का प्रयोग न करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों को भी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी जा रही है। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने सभी लोगो को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने ले लिए बार बार लोडस्पीक से कहा जा रहा है। सभी मुख्य बाजारों व चौराहों पर तत्काल प्रभाव से मास्क की चेकिंग करते हुए कहा गया कि बिना मास्क के पहुंचे ग्राहकों को अब दुकानदार सामान नहीं देंगे। प्रत्येक दुकानदार मास्क लगाकर ही दुकान में मौजूद रहेगा। कोई भी नागरिक बिना मास्क के कहीं भी भ्रमण नहीं करेगा। पुलिस की टीमें लगातार इन निर्देशों का पालन करा रही है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्यालने यह भी निर्देश दिए है कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लगातार बढ़ते कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने नए सिरे से सख्ती शुरू की है। केंद्र सरकार की ओर से गाइड लाइन का पालन कराने के लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के सभी थानो व चौकियों को दिशा निर्देश जारी किए। इसमें कहा गया कि दो गज की दूरी, मास्क जरूरी निर्देश का पालन तत्काल प्रभाव से सख्ती के साथ किया जाए। निर्देश में कहा कि अब यदि कोई बगैर मास्क के कहीं नजर आया, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक मनोहर सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र में घूमकर कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी और किये लोगो के चालान।
