हल्द्वानी शुक्रवार को थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन ब्राउन के तहत शहर के सभी होटल ढाबों ठेलों आदि की चेकिंग की गई
ही उन में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन चेक किया गया। ठेलियों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई।
में ठहरने वाले व्यक्तियों की आईडी प्रूफ आदि के संबंध में होटल मालिक व मैनेजर को अवगत कराया गया। होटलों में सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। होटलों में कोई अन्य अवैध गतिविधियां नहीं पाई गई।
▶️अंतर्गत पुलिस एक्ट में 18 चालान कर ₹3750/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
▶️महामारी एक्ट के तहत 12 चालान कर ₹2400/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
▶️MV act मे 24 वाहनों का चालान कर ₹11000/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया है।
▶️कुल 54 चालान से ₹17250/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया है।