



रिपोर्टर: गोपाल सिंह बर्गली
भीमताल में ओला दृष्टि एवं आंधी तूफान से भारी नुकसान
आज फिर से दोबारा भीमताल ओखल कांडा रामगढ़ धारी ब्लॉक में फिर से ओला दृष्टि एवं आंधी तूफान को वह काफी भारी नुकसान ग्रामसभा भीडापानी बरमधार धानाचुली किसानों को भारी नुकसान हुआ है जिसमें आलू की फसल एवं फलों का भारी नुकसान क्षेत्रवासियों को उठाना पड़ा इस आपदा दा महामारी के दौरान क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है क्षेत्र के काश्तकार युवा एवं का कहना है कि वह सरकार से आस लगाए बैठे हैं उन्हें सरकार ध्यान में रखें और इस महामारी से निपटें तो उन्हें भी थोड़ा मुआवजा मिले सरकार से उम्मीद लगाए बैठे

हैं युवा काश्तकार सभी
किसानों की फसलों को पूर्व मैं हुई बेमौसमी वर्षा व ओलाबर्ष्टि से 90 % नुकसान हुआ था , आज ओलाबर्ष्टि से चौपट हुई फसले नुकसान का सर्वे करें अधिकारी , भीमताल विधानसभा के अंतर्गत चारो ब्लॉकों के हर ग्राम सभा मे पूर्व मै हुई ओलाबर्ष्टि से किसानों की फसलो व फल फ्रुट जैसे पुलम, आड़ू, खुमानी, नासपाती, सेब, गेहू, प्याज, लहसुन, जौ, मटर, आलू, को ओलाबर्ष्टि व बेमौसमी वर्षा से 90% नुकसान हुआ था आज की ओलाबर्ष्टि व बारिश से किसानो की ख़डी फ़सल चौपट हो गई है एक तरफ पूर्व मै हुआ नुकसान का मुवावजा अभी तक नहीं मिला है बची खुची फसलों व फल फ्रुट को आज की ओलाबर्ष्टि ने खत्म कर दिया है
जिस कारण कास्तकार रोड़ मैं आ गया है मैंने कृषि विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों से भीमताल विधानसभा के चारो ब्लॉकों के हर न्याय पंचायत मैं जाकर हर एक ग्रामसभाओं मैं ओलबर्ष्टि से हुए नुकसान का बारीकी से सर्वे करने को कहा हर ग्राम सभा के किसानों की फसलों व फल फ्रुट को ओलाबर्ष्टि से हुए नुकसान का मुवावजा देने की मांग सरकार से की है ।
