
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनाने की सूचना कालाढूंगी थाना अंतर्गत गडप्पू के जंगल के अंदर मिली थी थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में मय पुलिस फोर्स के साथ चनकपुर नाले दबिश दी तो मौके पर शराब बना रहे परमजीत सिंह निवासी ग्राम कुकरेटा बरहेनी थाना बाजपुर जनपद उधमसिंहनगर मौके पर जंगल की झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा मौके से शराब बनाने के उपकरण 03 ड्रम,02 कनस्तर,01 पाइप तथा एक ट्यूब में करीब 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर करीब 500 लीटर लहन नष्ट किया गया अभियुक्त द्वारा लहन को पेड़ में ड्रम में रख गया था। मौके से फरार उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में एफआईआर नंबर 08/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है । पुलिस टीम एसआई जगदीप सिंह
एसआई गगनदीप सिंह
कांस्टेबल लखविन्दर सिंह,
चन्द्र प्रकाश, कांस्टेबल किशन नाथ, कांस्टेबल अतीक अहमद, कांस्टेबल जगबीर सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।


