


कल पुरे प्रदेश में व्यापारी मनायेंगे विरोध दिवस
रिपोर्टर संजय गुप्ता
हल्द्धानी में प्रान्तीय व्यापार उधोग प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों के चलते पुरे प्रदेश में व्यापारी विरोध दिवस मनायेगा और अपने संगठन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रतिवेदन स्थानीय प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक अथवा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से देंगे।*

*प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि यह विरोध व्यापारियों की आवाज नहीं सुनने के फलस्वरूप सरकार को पहली चेतावनी है । हम पिछले चार महीने से व्यापार बंद कर सरकार के हर फैसले पर साथ दे रहे हैं लेकिन अब पानी सर से ऊपर गुजर रहा है। प्रदेश सरकार को कई बार प्रतिवेदन भेजें गयें लेकिन व्यापारियों की समस्याओं पर सरकार ने एक बार भी हमारे प्रतिनिधियो से वार्ता नहीं की और व्यापारियो को विरोध करने के लिए मजबूर किया गया। यदि अब भी हमारी आवाज दबाई जायेंगी तो हमें सड़कों में उतरने को मजबूर होना पडेगा।*
विरोध दिवस पर प्रदेश के प्रत्येक जिले/प्रमुख नगरों से मुख्यमंत्री जी को प्रतिवेदन भेजें जा रहे हैं जिसके अनुसार हम सरकार से माँग करते हैं कि दो दिवसीय लाक डाउन को तत्काल प्रभाव से हटाया नहीं गया तो हमें सड़कों में उतरने को मजबूर होना पडेगा।
प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा जी ने अपने सभी 19 जिला इकाइयों व प्रमुख नगरों को कल होने वाले विरोध दिवस में क्या करना होगा इस संदर्भ में बताया। संगठन के संरक्षक बाबू लाल गुप्ता जी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष एन सी तिवारी जी ने कहा कि सरकार को व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए उनके प्रतिनिधियों से वार्ता करनी चाहिए। प्रमोद गोयल जी एवं राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि सरकार जिस बेरुख़ी से व्यापारी समाज को देख रही है उसमें हमें सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा। गढवाल प्रभारी सुरेश बिष्ट जी ने बताया कि रुड़की, देहरादून से उत्तरकाशी तक सभी इकाइयों ने तैयारी कर ली है। संयुक्त प्रभारी हर्ष बर्धन पाण्डे जी ने बताया कि हमारी हर इकाई संगठन के निर्देश का अनुपालन करेगी।
नवीन चन्द्र वर्मा प्रदेश अध्यक्ष
प्रकाश चन्द्र मिश्रा प्रदेश महामंत्री
एन सी तिवारी प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल मुख्य चुनाव अधिकारी
राजेश अग्रवाल दिनेश डोभाल, राजेश बंसल,गुलशन छाबड़ा प्रदेश संयुक्त महामंत्री व समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड
