


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर कांग्रेस कमेटी का पांचवे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी…
हल्द्वानी :- नगर निगम मे व्यापत भ्रष्टाचार के खिलाफ आज कांग्रेस ने हल्द्वानी नगर निगम के खिलाफ हल्ला बोल दिया और महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुये आज पांचवे दिन भी बुद्धपार्क तिकोनिया में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहाआज नगर निगम के घोटालों को लेकर सुमित हृदेश, राहुल चिमबालने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार को ज्ञापन सौपाआज पांचवे दिन धरना स्थल पर कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने कहा दुकानों के स्थान्तरण में 100 रुपये का इस्तेमाल किया गया है कल किसी शिकायत कर्ता के शिकायत करने पर कोर्ट आप पर ही केस दर्ज करेगी धरने में संग महानगर अध्यक्ष राहुल, ओंकार सिंह ( रुद्रपुर ) , हरेंद्र बोहरा ने धरने में बैठ अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन किया।सुमित हृदयेश जी ने हल्द्वानी नगरवासियों से अपील की कि वे सभी नगर निगम में व्यापत भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम का हिस्सा बने।सुमित हृदयेश जी ने कहाँ की हल्द्वानी नगर निगम भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका हैनगर निगम ने छोटे बड़े हर प्रकार के घोटाले किये गए है।और इन्ही घोटालो की जाँच और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु यह धरना शुरू किया गया है।महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल जी ने कहा कि कांग्रेस संगठन गैर भाजपायी पार्षदों को साथ में लेकर भ्रष्टाचार की इस लड़ाई को लड़ने का कार्य करेगा।हरेंद्र बोहरा ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि रातो रात अवैध निर्माण कार्य किये जा रहे हैं लेकिन कोई सुनवायी नही होती और ना ही उनके प्रस्तावों पर कोई सकारात्मक पहल होती है, निगम द्वारा टेंडर प्रकिर्या मे भी खेल खेला जाता है।धरना स्थल में सुमित हृदेश,हरेंद्र बोहरा, ओंकार सिंह, युवा नेता दिग्विजय चौहाण,आदि लोग मौजूद थे।
