कालाढूंगी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों में ऑक्सिजन की कमी को देखे जाने पर कोटाबाग ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से कालाढूंगी व कोटाबाग एवं अस्पताल में ऑक्सिजन व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। प्रमुख कन्याल ने कहा कि जिस तरह से बड़े शहरों में हॉस्पिटल में जगह नहीं है क्षेत्र में किसी को ऑक्सिजन की जरूरत होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से कालाढूंगी कोटाबाग एवं बैलपड़ाव स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सिजन की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। साथ ही प्रमुख कन्याल ने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है।