



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी दिल्ली से लौटकर घर पहुंचे चिंतपुर गांव के निवासी कोरोना पॉजिटिव प्रवासी युवक की सूचना से रविवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग अफसरों के बीच हड़कंप मच गया। अफसरों ने युवक को आनन-फानन आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसके संपर्क में रहे परिवार के सभी लोगों को क्वारंटाइन कराया गया है दिल्ली से लौटने के बाद गुरुवार की 9 जुलाई को युवक ने अपनी जांच कालाढूंगी स्वास्थ्य केंद्र में कराई थी इसके अलावा भी गुरुवार को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 84 सैंपल हल्द्वानी लेव में भेजे गए थे। जिसमे दिल्ली से लौटे चिंतपुर गांव के एक 17 बर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके संपर्क में रहे परिवार सहित लोगों को क्वारंटाइन कराया गया है । युवक ने अपनी 9 जुलाई को कालाढूंगी स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी में जांच कराई थी ।उसके अगले तीन दिन बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व आसपास के गांव में हड़कंप मच गया जिसके बाद युवक को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य व प्रशासन के निर्देश पर इलाके को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग व टीमें द्वारा उस इलाके में सैनिटाइजेशन करने में जुट गई है पॉजिटिव प्रवासी के संपर्क आए दूसरे लोगों की जानकारी जुटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमे सर्वे कर रहीं हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में 83 निगेटिव डॉक्टर अमित मिश्रा ने बताया कि उसके परिजनों व संपर्क में आये लोगों को भी किया जा रहा होम क्वारंटाइन।

