


संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी नगर सहित पास के गाँव के एक कोरोना पोजेटिव आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया क्षेत्र से 03 लोगों और कोटाबाग क्षेत्र से 01 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमे कालाढूंगी वार्ड नंबर तीन से रुद्रपुर फेक्ट्री में कार्य कर रहा युवक भी शामिल है उसने गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई थी जिसके बाद उसकी जांच में कोरोना के लक्षण पाए गए है जिसको हल्द्वानी शुशीला तिवाड़ी में भेजा गया जबकि उसके परिजनों को रामनगर में क्वारंटीन किया गया वार्ड नंबर 2 निवासी एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव की सूचना से शनिवार की शाय स्वास्थ्य विभाग की टीम के बीच हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को आनन-फानन हल्द्वानी शुशीला तिवाड़ी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसके संपर्क में रहे परिवार के सभी लोगों को क्वारंटाइन कराया गया है

बताया जा रहा है इसमें कालाढूंगी वार्ड 3 से एक युवक व और 1 युवक वार्ड नंबर 2 से जबकि 1 युवक देवलचौड़ गांव से है तथा 1 महिला कोटाबाग माया रामपुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहाँ नगर सहित गांव में टोटल 101 जांच में से 4 लोग कोरोना का पॉजिटिव निकले है जबकि वार्ड नंबर 3 युवक रुद्रपुर किसी निजी कंपनी में काम करता है उसकी कंपनी में एक और कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसकी जांच कराई गई थी और बह रुद्रपुर से लौटने के बाद यहाँ जांच कराई जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
शनिवार शाम वह कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव पाया, तो अस्पताल और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसको सैनिटाइज कर एंबुलेंस से हल्द्वानी के एसटीएच रेफर कर दिया है। अस्पताल के प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकलने पर उसे हल्द्वानी के लिए रेफर किया है, जहां पर उसका बेहतर इलाज होगा। बातते चले कि गुरुवार को 101 सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें नगर व गाँव सहित 101 लोगो की जांच में से 4 लोग जांच कोरोना पोजेटिव आई है सभी की जांच कालाढूंगी स्वास्थ्य केंद्र में कराई थी । जिसके बाद 4 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके संपर्क में रहे परिवार सहित लोगों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है । कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और सभी युवको को हल्द्वानी शुशीला तिवाड़ी में भेजा गया जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग व आसपास के लोगो मे हड़कंप मच गया जिसके बाद सभी को आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य व प्रशासन के निर्देश पर इलाके को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग व टीमें द्वारा उस इलाके में सैनिटाइजेशन करने में जुट गई है पॉजिटिव लोगों के संपर्क आए दूसरे लोगों की जानकारी जुटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमे सर्वे कर रहीं हैं।
