



संपादक मुस्तज़र फारूकी कॉर्बेट बुलेटिन
कालाढूंगी एसएसपी के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अबैध नशे के कारोबार पर कालाढूंगी पुलिस ने लॉकडाउन में अबैध शराब माफियो की खिलाफ धरपकड़ जारी है पुलिस ने अभी तक तमाम अबैध शराब बनाने बाले व बेचने बालो तस्करो जेल भेजा जा चुका है पुलिस ने देर रात कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को धर दबोचा देर रात्रि गस्त पर थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने
बलविंदर सिंह पुत्र स्व. पहलवान सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी रोशनपुर पड़किया गूलरभोज
राजेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम मोहाली जंगल केलाखेड़ा उम्र 36 वर्ष को 115 पाउच अवैध कच्ची शराब मय मोटरसाइकिल यूके18, 1681के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60/72 एक्स एक्ट व 188 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पकड़ने बाली टीम में कोटाबाग चौकी प्रभारी जगदीश नेगी, कांस्टेबल किशन नाथ, प्रकाश चंद्र आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।

