कालाढूंगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिरों व घरों में भक्तों ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व भक्तो ने अपने अपने नन्हें बालक व बालिकाओ को राधा कान्हा की वेश भूषा में सजाया हुआ था। हालांकि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण कुछ फीकापन जरुर दिखा। लेकिन फिर भी फलों व कन्हैया की ड्रेसों की दुकानों में भीड़ दिखी। वही कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों पड़ने बाले चकलुआ, कमोल धमोला के मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही देर रात तक पूजा अर्चना करने के साथ ही देर रात तक भजन कीर्तन गाए।