
कोटाबाग मैं गरीब, असहाय लोगों को कंबल वितरित करती हुई समाजसेवी ज्योति आनन्द

कोटाबाग। 2021 की बढ़ती ठंड जहां विशाल ठंड कहर का रूप ले रही है। कई लोगों के पास ठंड से बचने के लिए रजाई गद्दे की व्यवस्था नहीं है। वही कोटाबाग में समाजसेवी ज्योति आनंद ठंड मौसम में जो लोग घर के बाहर रहते हैं, जिनोए पास रहने के लिए घर नही है। जिन पर ठंड से बचने के लिए पर्याप्त समान नहीं है, वह उन्हें घर जाकर रजाई, गद्दे, कंबल, वितरित कर रही है। बढ़ती ठंड से गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए ज्योति आनंद ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है। उनकी इस मुहिम के क्षेत्र में चर्चा चल रही है और सभी लोग उनकी इस मुहिम की तारीफ कर रहे हैं।
