कोविड-19 के चलते 12 रबी उल अव्वल और बाल्मीकि जयंती पर 50% लोग ही शामिल हो सकेंगे, मोटरसाइकिल,4 पहिया वाहनों पर लगी रोक,जाना होगा पैदल ही
हल्द्वानी में बुधवार को शांति कमेटी की बैठक नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम सभागार में शहर के गणमान्य लोगों व धर्मगुरुओं के साथ शासन-प्रशासन व पुलिस प्रशासन अधिकारियों के द्वारा की गई।
जिसमे आगामी त्यौहार दशहरा, ईद मिलादुन्नबी (12 रबी उल अव्वल) व बाल्मीकि जयन्ति को शांतिपूर्वक तरीके से बनाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 जगदीश चंद्र, क्षेत्रीय अधिकारी शांतनु पाराशर व शहर के गणमान्य लोग व धर्मगुरु मौजूद रहे।
बैठक में दशहरा पर्व के दिन यह सहमति बनी की दशहरा के दिन कोविड-19 के नियमों का सख्ती के पालन किया जाएगा, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाएगा, 50 प्रतिशत लोगो के साथ दशहरा मनाया जाएगा, दशहरे के दिन प्रशासन की ओर से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी तथा रूट डायवर्ड किया जाएगा। वही ईद मिलादुन्नबी (12 रबी उल अव्वल) के दिन भी कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाएगा,
50 प्रतिशत लोगो के साथ ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा, न्यायालय के नियमानुसार साउंड सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा, जुलूस में बाइको का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा, अगर कोई व्यक्ति जुलूस में बाइक लाता है तो उसके खिलाफ वाहन सीज़ की कार्यवाही की जाएगी।
इधर बाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रातः 5 बजे से गांधी नगर स्थित बाल्मीकि मंदिर से प्रभात फेरी प्रारंभ कर शहर के समस्त बाल्मीकि मंदिरो से होते हुए गांधीनगर बाल्मीकि मंदिर पर समाप्त होगी, तत्पश्चात दोपहर 2 बजे के करीब नैनीताल रोड स्थित बाल्मीकि पार्क में भंडारे का आयोजन किया गया है।
शासनिक-प्रशासनिक व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सख़्ती के कहा गया कि आगामी त्यौहार दशहरा, ईद मिलादुन्नबी (12 रबी उल अव्वल) व बाल्मीकि जयंती के अवसर पर होने वाले धार्मिक आयोजनों में 10 वर्ष से कम के बच्चे व 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का आयोजनों में आना प्रतिबंधित है।जिसमें आगामी त्यौहार के कार्यक्रमों के लिए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया,
कि सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए 50 प्रतिशत लोग शामिल होंगे, 12 रबी उल अव्वल के जुलूस में बाइक व कार शामिल नहीं होंगे व जुलूस पैदल ही निकाले जाएंगे। यह फैसला सभी की सर्वसम्मति से लिया गया हैं। साथ ही सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता से सहयोग करने का आवाज भी क्या है और साथ ही उम्मीद भी जताई है कि आगामी सभी त्योहारों में जनता पूर्ण रुप से सहयोग करेगी।