क्या आज भी है ऐसे लोग, दिया ईमानदारी का सबूत
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी मौ0 हासिब खान पुत्र वाहिद खान निवासी लाईन नं0-16 , कब्रिस्तान गेट सफदर का बगीचा हल्द्वानी द्वारा थाना काठगोदाम पर आकर एक मंगलसूत्र मय लाॅकेट काले रंग का लाकर दाखिल किया व बताया कि मेरे दुकान पुरानी आर0टी0ओ0 कार्यालय काठगोदाम के पास दिनांक-01.12.2020 को सायं लगभग 05.30 बजे एक मंगलसूत्र मय लाॅकेट मिला था। मेरे द्वारा मिले हुए मंगलसूत्र के बारे में फेसबुक समाचार पत्र पर काफी तलाश करने के बाद भी कोई वारिशान नहीं मिला तब थाना काठगोदाम नैनीताल का सहयोग लिया गया । थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा घटनास्थल के आस-पास के समस्त सी0सी0टी0वी0 कैमरों व लोगों से गहनता से पूछताछ करने पर कोई भी लाभप्रद सूचना नहीं मिली ।
फिर काठगोदाम पुलिस द्वारा पहाड से आने वाले गाडियों व शादियों का पता किया गया तो दिनांक-01.12.2020 को एक गाडी ना05जं2908 जिसने आनलाइन टैक्स काटा थाना जिसका आर0टी0ओ0 कार्यालय से फोन नम्बर पता कर पूछताछ की तो बताया गया कि मेरी गाडी गणाई गंगोलीहाट से शादी में गयी थी लेकिन मेरी गाडी में से किसी भी महिला का सोना का हार नहीं गिरा था। फिर वाहन स्वामी से हरीश चन्द्र पन्त का मोबाईल नम्बर लिया गया पूछताछ पर बताया कि इन्हीं के लडके की शादी थी फिर शादी वालों ने मना किया कि हमारे वहां से किसी भी महिला का मंगलसूत्र नहीं खोया है। फिर काठगोदाम पुलिस द्वारा बारात में आये हुए समस्त आगन्तुक महिलाओं से पूछताछ के लिये कहा गया तब ज्ञात हुआ कि प्रियंका पन्त पत्नी जीवन चन्द्र पन्त नि0 देवराडी पन्त गणाई गंगोलीहाट पिथौरागढ का सोने का मंगलसूत्र खोया है जिसने डर के कारण अपने घरवालों को नहीं बताया था जो तब से ब्लड प्रैसर कम होने के कारण बिमार चल रही है। आज दिनांक-13.12.2020 को सम्बन्धित सूनार व फोटो को देखकर तसदीक किया गया व प्रियंका पन्त तथा उसके परिजनों ने मिले हुए मंगलसूत्र की पहचान कर ली गयी तथा प्रियंका पन्त व उसके परिजनों ने मौ0 हासिब खान व नैनीताल पुलिस की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की । मौ0 हासिब खान पुत्र वाहिद खान निवासी लाईन नं0-16, कब्रिस्तान गेट सफदर का बगीचा हल्द्वानी जनपद नैनीताल का कुूछ दिनों पूर्व मोबाइल Oppo F-11 कहीं खो गया था। जिसे एस0ओ0जी0 नैनीताल के अथक प्रयासों से खोये हुए मोबाइल को आज दिनांक-13.12.2020 को श्री अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा मौ0 हासिब को सुपूर्द किया। जिस पर मोबाइल स्वामी ने नैनीताल पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की । मौ0 हासिब द्वारा थाना-काठगोदाम क्षेत्र में मिले मंगलसूत्र को अपना ईमानदारी का परिचय देकर श्रीमती प्रियंका पन्त पत्नी जीवन चन्द्र पन्त नि0 देवराडी पन्त गणाई गंगोलीहाट पिथौरागढ को सुपुर्द करवाने के कृत्य से आज इनका खोया हुआ मोबाइल भी बरामद हो गया । दोनों परिवारों में खुशी की लहर है
