


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल


हल्द्वानी :- का एक परिवार आज दर -दर की ढोकरे खाने को मजबूर ये परिवार हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में रहता है इनका नाम दिनेश लाल है इनकी एक पत्नी और 3 बच्चे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर राजेंद्र नगर राजपुरा में रहते हैं कुछ समय पहले किसी एक्सीडेंट के वजह से ये विकलांग हो गये थे शरीर से पैरों से विकलांग है इनकी माली हालत भी बहुत खराब है इन्हें अपनी झोपड़ी के लिए एक प्लास्टिक का तिरपाल चाहिए क्योंकि इनके घर पर पानी आ रहा है

बारिश से बिस्तर कपड़े राशन भी पानी से बीग चुका है खाने तक को पैसे नहीं है और इन्हें एक चलने के लिए बैसाखी की भी आवश्यकता है इनको अभी तक सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिली है कृपया इस विकलांग व्यक्ति के परिवार को मानवता के नाते मदद करें दिनेश लाल का नंबर 81940 96187 समाजसेवी हेमंत गोनिया इस गरीब विकलांग की मदद को आगे आए हैं कृपया आप लोग भी आगे आये और शहर के सभी लोगों से मदद के लिए निवेदन करे ।

धन्यवाद
