


रिपोर्टर शादाब अली

इस गाँव में भी कई विकास दुबे रहते है
बदायूं :- के सिक्रोडी कांड मामले में मोमिन अंसार सभा बदायूं शीघ्र ही एस, एस. पि. बदायूं से मिलेगा।
ग्राम सिकरोडी थाना विनाबर ज़िला बदायूं में दिनांक 25.06.2020 को सखाबत पुत्र अब्दुल सत्तार अंसारी मोटर साइकिल से कपड़े की फेरी कर घर वापस आए गांव के ही गुन्डों ने अंदाधुंध मारा हाथ पैर तोड़ दिए और मरा जान कर छोड़ गए।
जिसकी रिपोर्ट लिखने के बाद भी बदमाश अभी तक खुले घूम रहे हैं। गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित गांव घर छोड़ कर अपनी जान को बचाए दर दर भटक रहे हैं। पीड़ित को न्याय दिलाने और दोषियों को जल्द गिरफ्तारी कराने के लिए मोमिन अंसार सभा बदायूं जल्द एस, एस. पि बदायूं से मिलेंगे।
शमशुल कमर अंसारी जिलाध्यक्ष मोमिन अंसार सभा बदायूं
