


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल


हल्द्धानी में प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा निम्न कार्रवाई की गई 1-कांस्टेबल पुष्कर रौतेला कांस्टेबल अनिल टम्टा द्वारा गश्त के दौरान एक व्यक्ति यमुना प्रसाद पनेरु पुत्र चंद्र बल्लभ पनेरु ग्राम पदमपुरी नैनीताल को मोटरसाइकिल अपाचे संख्या यूके 04 सीए 9804 से 56 पव्वे अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए ट्रांस्पोर्ट नगर के अंदर से गिरफ्तार किया गया जिसके

विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफ आई आर नंबर 273 /20 धारा 60 /72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया
