


रिपोर्टर गोपाल बर्गली

उत्तराखंड ग्राम पंचायत ककोड़ के श्री खड़क सिंह पुत्र हरक सिंह उम्र 65 का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनको क्षतिग्रस्त सड़क को पार कराने के लिये जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों ने चारपाई से सड़क पार करायी…सुबह 6:40 से 108 से सम्पर्क किया तो वह भी नहीं आयी फिर 9:30 पर हल्द्वानी से गाड़ी बुलाकर अस्पताल को ले गये
ओखलकांडा प्रधान संगठन अध्यक्ष डीकर मेवाड़ी ने बताया सड़क
पिछले 3 महीने 15दिन से काठगोदाम,हैंड़ाखान, खनशू मोटर मार्ग मुरकुड़िया के पास पुरी रोड गिर गई है पिछले 23 फरवरी की रात में बारिश होने के कारण 24 तारीख सोमवार की सुबह मुरकुड़िया के पास पूरी सड़क टूटकर 300 मीटर खाई में समा गई जिसमें अभी तक सरकार तथा प्रशासन द्वारा कुछ भी कार्य नहीं किया गया है सड़क के ऊपर स्थानीय लोगों के घर हैं जिसकी रोकथाम विभाग तथा प्रशासन द्वारा अभी तक कुछ भी नहीं की गई है इस सड़क को टूटने से भीमताल ब्लॉक के गांव व ओखलकांडा ब्लॉक,समेत रीठा साहिब,पाटी,चंपावत,नेपाल बॉर्डर तामली तक यातायात प्रभावित हुआ है कम से कम 100 ग्राम सभाओं से ऊपर का संपर्क टूट गया हैं आस-पास के गांव लुगड़,मेवाड़ी गाजा,चमोली गाजा,पटरानी,ककोड़,हरीशताल,हैड़ाखान,उढुवाँ, भोंड़िया आदि गांव हैं जोकि बरसाती फसल मिर्च, टमाटर,आलू ,मटर,बीन,अदरक ,मक्का आदि लगा रहे हैं जिन सब की आजीविका खेती-बाड़ी है रोड के टूटने से किसान काफी दुखी है क्योंकि होने वाली फसल को बाजार मंडी तक कैसे ला पाएंगे..अध्यक्ष डीकर मेवाड़ी ने कहा प्रशासन से कई बार रोड खोलने की माँग कर चुके हैं अब जिलाधिकारी कैम्प हल्द्वानी में हाजारो की संख्या में जाकर 20 जून से पहले आत्मदाह करंगे..
ना कोई धरना ना कोई ज्ञापन अब होगा सीधे-सीधे आत्मदाह
हमारी मांग है क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द बनाया जाए और जिन परिवारों को क्षतिग्रस्त रोड से खतरा है वहां पर रोकथाम तथा बचाव कार्य किए जाएं।
सड़क के ऊपर स्थानीय लोगों के घर हैं जिसकी रोकथाम विभाग तथा प्रशासन द्वारा अभी तक कुछ भी नहीं की गई है इस सड़क को टूटने से भीमताल ब्लॉक के गांव व ओखलकांडा ब्लॉक,समेत रीठा साहिब,पाटी,चंपावत,नेपाल बॉर्डर तामली तक यातायात प्रभावित हुआ है कम से कम 100 ग्राम सभाओं से ऊपर का संपर्क टूट गया हैं आस-पास के गांव लुगड़,मेवाड़ी गाजा,चमोली गाजा,पटरानी,ककोड़,हरीशताल,हैड़ाखान,उढुवाँ, भोंड़िया आदि गांव हैं जोकि बरसाती फसल मिर्च, टमाटर,आलू ,मटर,बीन,अदरक ,मक्का आदि लगा रहे हैं जिन सब की आजीविका खेती-बाड़ी है रोड के टूटने से किसान काफी दुखी है क्योंकि होने वाली फसल को बाजार मंडी तक कैसे ला पाएंगे..अध्यक्ष डीकर मेवाड़ी ने कहा प्रशासन से कई बार रोड खोलने की माँग कर चुके हैं अब जिलाधिकारी कैम्प हल्द्वानी में हाजारो की संख्या में जाकर 20 जून से पहले आत्मदाह करंगे..
पिछले 3 महीने 15दिन से काठगोदाम,हैंड़ाखान, खनशू मोटर मार्ग मुरकुड़िया के पास पुरी रोड गिर गई है पिछले 23 फरवरी की रात में बारिश होने के कारण 24 तारीख सोमवार की सुबह मुरकुड़िया के पास पूरी सड़क टूटकर 300 मीटर खाई में समा गई जिसमें अभी तक सरकार तथा प्रशासन द्वारा कुछ भी कार्य नहीं किया गया है
ओखलकांडा प्रधान संगठन अध्यक्ष डीकर मेवाड़ी ने बताया सड़क
