



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी
हल्द्वानी बृहस्पतिवार को लोग डाउन के दौरान इंसान तो इंसान जानवर भी हुआ है परेशान जिसके चलते खाने को दरबदर भड़कना पढ़ना है

जानवरों को भी नहीं है कोई इनकी देखरेख करने वाला ऐसे में मुस्लिम समाज आया आगे जो जानवर सब्जी मंडी में रहकर अपना गुजारा करते थे
आज वह दर-दर खाने की तलाश में भटक रहे हैं अपना पेट भरने के लिए जगह-जगह निकल पड़े है ऐसे ही एक गाय का झुंड लाइन नंबर 1 बनभूलपुरा में देखा गया
जहां इन गायों को चारा खिलाकर व पानी पिलाकर मुस्लिम भाइयों ने एक मिसाल पेश की आप भी जानवरों का इस लोकडाउन में विशेषकर ख्याल रखें
