
एसडीएम धारी ने जल्द खुलासे पर पूरी टीम को दी बधाई तेल चोरी के चक्कर में लगाई गई थी आग
नैनीताल जनपद के विकासखंड ओखल कांडा के डालकन्या के लगर तोक में बीते शुक्रवार की देर रात दो मोटर साइकिल और दो स्कूटी को आग लगाकर जलाने की घटना हुई थी।

इस मामले में क्षेत्रीय लोगों ने ओखलकांडा में धरना-प्रदर्शन भी किया था। मामले में राजस्व पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नाबालिग हैं, उन्होंने पेट्रोल चोरी करने के दौरान गलती से आग लगने की बात स्वीकारी है। इस त्वरित कार्रवाई पर एसडीएम धारी ने क्षेत्रीय तहसीलदार सहित पूरी राजस्व टीम को बधाई दी है। उधर आगजनी के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसडीएम अनुराग आर्या ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही सरकारी आदेश की अवहेलना व कोरोना आपदा जैसी महामारी फैलाने के आरोप में आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 342, 343, 353, 270 व 145 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
धारी की तहसीलदार नितेश डागर ने बताया कि दो दिन पूर्व डालकन्या के लगर तोक में आग से दो मोटर साइकिल और दो स्कूटी जलकर राख हो गई थी। वाहन मालिकों की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ आगजनी की प्राथमिकता दर्ज कराई गई थी। इस पर नायब तहसीलदार तान्या रजवार के नेतृत्व में प्रभारी कानूनगो मोहम्मद शकील, उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र देवतल्ला, शिव सिंह चौहान, पूरन चंद्र सनवाल, होमगार्ड सुरेश सिंह बिष्ट व बालकृष्ण की टीम बनाई गई थी। टीम ने 48 घंटो के भीतर दबिश देकर अधोडा गांव से दो बच्चों को पकड़ा है। दोनों ने बताया कि उनके द्वारा तेल चोरी की कोशिश के दौरान गलती से लाइटर जल गया था, जिससे वाहनों में आग लग गई और देखते-देखते चार वाहन जल गये। इस पर दोनों डर के मारे बिना तेल निकाले वहाँ से स्कूटी लेकर अपने घर भाग गए। करीब एक किलोमीटर आगे जाकर उनकी स्कूटी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक को हल्की सी चोट आई। दोनों बालको को उनके माता पिता की उपस्थिति में पकड़ लिया। अब दोनों को मंगलवार को बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उनके खिलाफ आगजनी की धारा 435 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
