गुमशुदा की तलाश, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम
रिपोर्ट, रियाज़ अहमद, महुआ गंज, काशीपुर
रामनगर एक व्यक्ति जिसका नाम इलियास है। जोकि वार्ड नंबर 6, ताज मस्जिद खताडी रामनगर नैनीताल का है जिसकी उम्र 25 वर्ष हुलिया रंग गोरा, कद 6 फुट 2 इंच है। जिसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। जोकि 22 मार्च 2022 को 7:00 बजे बिना बताए घर से कहीं चले गए है।जिस किसी को भी उनके बारे में जानकारी मिले वह जनता टायर,भवानीगंज, रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखंड मोबाइल नंबर 9568639009 दूसरा नंबर 9837275985, नंबर पर संपर्क कर सकता है।
खबर देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में 22 मार्च 2022 को लिखी गई है। आप सभी से परिवार वालों का अनुरोध है इस गुमशुदा को ढूंढने में उनकी मदद करें मदद करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा और उसका एहसान कभी नहीं भूला जाएगा।