हल्द्वानी के एक होटल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर बावा ने यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी दी और उत्तराखंड के युवाओं के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे हैं प्रोग्राम से भी अवगत कराया इस मौके पर उन्होंने बताया कि कम समय में यूनिवर्सिटी देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार हुई। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय की तरफ से चलाई जा रही स्कॉलरशिप के बारे में भी जानकारी दी। डॉ.आर.एस. बावा ने कहा की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे उत्तराखंड के छात्रों ने रिसर्च प्लेसमेंट और खेल के क्षेत्र में कुछ उपलब्धियां अपने नाम की है रिसर्च के क्षेत्र में युवती ने ऑटोमेशन आईटी एग्रीकल्चर हेल्थ केयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अब तक कुल 900 पेटेंट दर्ज किए हैं जिनमें से 21 पेटेंट उत्तराखंड के छात्रों द्वारा फाइल किए गए हैं सिर्फ रिसर्च ही नहीं खेल के क्षेत्र में भी उत्तराखंड के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है डॉ. बाबा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के युवाओं ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में नए आयाम स्थापित करते हुए 46 गोल्ड 38 सिल्वर 59 ब्रोंज मेडल हासिल कर 133 मेडल यूनिवर्सिटी के नाम किए हैं जिसमें से कुल 23 मेडल उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने हासिल किए हैं