


ब्रेकिंग न्यूज़
चार वाहन चोरों को देवरनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,सीओ रामानंद ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
संवाददाता शाहिद अंसारी बरेली
एसएसपी बरेली शैलेश कुमार पांडेय द्वारा अपराध व वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी ग्रामीण के निर्देशन व सीओ बहेडी रामानंद राय के पर्यावेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना देवरनिया दयाशंकर की अगुवाई मे पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से चोरी की चार मोटर साइकिलों सहित चार शातिर चोरो को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।रविवार की रात आठ बजे पुलिस टीम ने थान के गांव बिहारीपुर जंगल के पास से गिरफ्तारी की गयी। पुलिस टीम ने एसआई मोदी सिंह, एस आई अनिल कुमार, समेत सिपाही अजय कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार, गौरव कुमार शामिल रहे। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो मे देवरनिया के गांव गुनाहटू निवासी विकास पुत्र ओमशंकर, गांव कमालपुर निवासी शाहिद पुत्र मुजफ्फर, गांव बिहारीपुर निवासी रवि पुत्र सतीश पाल तथा मुंडिया जागीर निवासी भूपेंदर पुत्र ओमप्रकाश शामिल रहे । चारो शातिर चोरो को दो सप्ताह पहले थाना शाही में मोटर साइकिल व 315 बोर तमंचा सहित शाही पुलिस ने जेल भेजा था,जेल से छुटने के बाद इन्होंने घटना को अंजाम दिया था। बरामद बाइके बहेडी थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थीं।

