



रिपोर्टर अतुल अगरवाल
हल्द्वानी इंदिरा नगर में हुई चोरी …..
हल्द्वानी इंदिरा नगर छोटी रोड के पास रात के अंधेरे में घर का ताला काट खंगाला घर हजारों की नगदी और जेवरों पर किया हाथ साफ सूत्रों के अनुसार इन्दिरा नगर छोटी रोड निवासी सरताज खान के अनुसार कल रात्रि घर पर नहीं था कोई घर बन्द को भांप चोरों ने मैन गेट का ताला काटकर घर में रखी अलमारी का सारा सामान खंगाल अलमारी और बक्से खंगाल कर लगभग 50000 की नकदी और साथ ही कीमती गहनों पर किया हाथ साफ सरताज खान के द्वारा बनभुल पुरा चौकी में सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ,

पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाली जा रही हैं फुटेज खंगालने के बाद ही चोर का कोई सुराग मिल सके साथ ही पुलिस का कहना है कि टीवी फुटेज के आधार पर जल्दी ही मुजरिम होगा सलाखों के पीछे
