


ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
समाज वादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेन्द्र सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया
बरेली बुधवार को समाज वादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेन्द्र सिंह का सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।इस स्वागत कार्य क्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान ने की।
इस मौके पर चौधरी विजेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव ने मुझे जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया।मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद करता हूं।आपके इस निर्णय से पार्टी में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई है।और कहा कि मैंने एक किसान नेता के रूप में छोटी सी राजनीति शुरू की और उसके बाद समाज वादी पार्टी में माननीय मंत्री अताउर्रहमान के साथ जुड़ा और पार्टी के लिए काम किया। मुझे गन्ना सोसायटी का डायरेक्टर बनाया गया,जिला सदस्य चुना गया और आज मुझे जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इस सब गरिमामय पदों तक पंहुचाने का काम और समाज वादी पार्टी में एक बड़ी पहचान देने का काम माननीय मंत्री अताउर्रहमान ने किया है,मैं माननीय मंत्री जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं।और पार्टी के लिए मैं तन मन धन से काम करुंगा।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी,जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह,गन्ना सोसायटी के डायरेक्टर केंद्रपाल सिंह गंगवार, चौधरी ओमवीर सिंह राठी,पूर्व प्रधान चौधरी अमित सिंह, चौधरी धीर सिंह, चौधरी विपिन सिंह, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, चौधरी सुरेंद्र सिंह नेता जी, चौधरी सुखबीर सिंह, चौधरी राजबीर सिंह, चौधरी जितेंद्र सिंह, चौधरी सत्येंद्र सिंह, चौधरी गजराज सिंह, चौधरी आशीष सिंह, चौधरी दुष्यंत सिंह, चौधरी विजय पाल सिंह राठी,चौधरी मनोज सिंह, चौधरी निशांत सिंह, चौधरी अमन सिंह, चौधरी दीपक सिंह,चौधरी बिनय सिंह,हर स्वरूप मौर्या,अखलाक अहमद नेता जी,नगर महासचिव फैजुल इस्लाम,इमरान रजा, असलम भैय्ये,शकील रजा फास्ट,अतियब नफीस,जावेद कुरैशी, तसलीम अंसारी, लईक उस्मानी, सुजात खां, खलील अहमद,नवीन गंगवार, सुरेंद्र गंगवार, सलीम सलमानी, इरशाद साबरी, धर्मवीर गंगवार, चौधरी हरवीर सिंह, सदाकत खां, आसिफ प्रधान जी, चंद्रपाल सिंह गंगवार,आसिफ नेताजी, हाजी अब्दुल मजीद, चंदन खां,शकील रजा फास्ट,इरशाद अली नेता जी,नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी एवं विधानसभा मीडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि ने चौधरी विजेंद्र सिंह जी को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

