



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी
छोटा हाथी एवं पिकप वाले बिना अनुमति ढो रहे सब्ज़ियां
हल्द्वानी शहर में बिना अनुमति लिए छोटा हाथी और पिकअप वाले ढो रहे हैं नवीन मंडी से सब्जियां शासन प्रशासन के द्वारा नहीं ली गई थी अनुमति ऐसे अति आवश्यक सामानों के ढोने के लिए अनुमति नही होने पर जिसको देखते हुए आज सिंधी चौराहे के पास मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी एवं सीपीयू के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों को रोक अनुमति पेपर दिखाने को कहा गया लेकिन वाहन चालकों के पास नवीन मंडी से सब्जियां ढोने की नहीं मिली अनुमति

जिसके बाद कैलाश नेगी एवं सीपीसी के द्वारा ऐसे वाहनों के नकद चालान काटे गए और साथ ही सख्त हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में द्वारा बिना अनुमति के सब्जियां व अन्य वस्तुएं ले जाते हुए पाए गए तो कानूनी कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज किया जाएगा वाहन चालको ने अपनी गलती मानते हुए मॉफी मांगी और आइंदा बिना अनुमति के कार्य न करने की बात कही धारा 144 और लॉक डाउन के चलते हुए नियमों का पालन करने को भी कहा गया
और साथ ही मंगलपुरा चौकी इंचार्ज के द्वारा ऐसे वाहन स्वामियों को भी रोका गया जो कि दोपहिया वाहन पर डबल सवारी बाजार व अन्य क्षेत्रों में घूमते पाए गए जिसमें ऐसे दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए जिनके पास नहीं थे वाहन के पूरे कागजात और साथ ही दो सवारी बैठा घूम रहे थे सड़कों पर ऐसे वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि दो सवारी बैठाकर वाहन चलाते पाए गए तो पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज किया जाएगा
