


रिपोर्टर हनीफ अंसारी

हल्द्वानी के वादी रेहान इल्यास पुत्र इल्यास अंसारी निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा ने थाने पर लिखित तहरीर दी कि उसके छोटे भाई रिजवान अंसारी को खिचडा(हलीम) बनाने को लेकर अखलाक हुसैन, अफजाल भोलू व इकबाल ने जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया । प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर अभियोग एफ आई आर न0.-215/2020 धारा 307 आई पी सी पंजीकृत किया गया। आज दिनांक ०८-०६-२०२० को वांछित अभियुक्त इकबाल हुसैन पुत्र अनवार हुसैन को लाइन नम्बर 17 से गिरफ्तार किया गया । पूर्व में दिनांक 30-05-2020 को अभियुक्त-गण (१) अखलाक हुसैन पुत्र अनवार हुसैन निवासी नई बस्ती वार्ड न०26 बनभूलपुरा,(२) अफजाल @ भोलू पुत्र अनवार हुसैन निवासी नई बस्ती वार्ड न०-26 बनभूलपुरा को जेल भेजा जा चुका है अभियुक्त-गणो को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
