


ब्रेकिंग न्यूज़ शेरगढ़ उत्तर प्रदेश
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
जनपद बरेली के सीएससी शेरगढ़ मैं तैनात एएनएम कोरोना पॉजिटिव मिलने से सीएससी का ढाई सौ मीटर एरिया बना हॉटस्पॉट
बरेली के सीएससी शेरगढ़ में तैनात एएनएम दिव्या गौतम कार्यरत है जिन्हें क्षेत्र के शीशगढ़ नगर पंचायत का क्षेत्र सर्वे को दिया था जहां एक वार्ड बॉय का सैंपल जाने पर कोरोना के लक्षण पाए गए थे वहीं से वापस आने पर शेरगढ़ सीएससी पर प्रभारी डॉक्टर नैन सिंह ने उन्हें जांच के लिए बरेली भेजा और

कहां पहले जांच कराइए उसके बाद सीएससी पर ड्यूटी करिए शनिवार को एएनएम दिव्या गौतम कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई जिससे क्षेत्र में हलचल मच गया थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने सीएससी पर ताला लगवा दिया और चारों तरफ ढाई सौ मीटर की रेंज तक हॉटस्पॉट कर दिया मौके पर पुलिस ने ड्यूटी करना शुरू किया डॉक्टर नैन सिंह ने बताया कि सीएचसी बंद कर दिया है
हॉटस्पॉट एरिया पर एसआई दरोगा सतेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर तैनात रहे।
