



रिपोर्टर रवि गोपाल बर्गली
ओखलकांडा के जिला पंचायत क्षेत्र 03 ओखल कांडा मल्ला की समस्त 22 ग्राम सभाओं खन्स्यू ओखल कांडा तल्ला एवं मल्ला सुई टाड्डा सुरंग थलाङी रैकुना टकुरा भुमका हरिनगर जमराङी कोटली पैटना नाई थली महतोली आदि ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया

एवं स्वयं द्वारा बनाए गए मास्क प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 50 से 100 मास्क एवं हैंड सेनीटाइजर वितरित किए गए एवं सभी ग्राम सभाओं के जनप्रतिनिधियों को गांव में बांटने हेतु सैनिटाइजर मास्क एवं हैंड सेनीटाइजर दिए गए और सभी ग्राम सभाओं की जनता को कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय बताए गए
