मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। हल्द्वानी राममगर मार्ग में दो साल के बाद भी मैथीशाह पुल का निर्माण पुरा नही हो सका है और इस पुल की अबधि लगभग पूरी हो चुकी है हा अगर आप इस मार्ग पर आ रहे हो तो सौ बार सोच लें। कहीं दो घंटे का यह सफर कई घंटों का न बन जाए। आप परिवार समेत कार से निकलें और जाम लग गया तो पूरा दिन या पूरी रात सड़क पर ही काटनी पड़ सकती है। इस मार्ग पर कब जाम लग जाए, कहा नहीं जा सकता। इस मार्ग पर पुल निर्माण का पिछले दो साल का रिकार्ड बना है कि साल के 365 दिन में इस मार्ग पर 250 से अधिक दिन जाम का जंजाल बन गया है । कई किलोमीटर जाम में फंसकर लोग रोज परेशान हो रहे है बावजूद इसके जिम्मेदारों ने यहां समस्या दूर करने के लिए अब तक कुछ नहीं किया है।इस पुल का निर्माण में अधिक समय लगने का मुख्य कारण ही जाम की स्थिति बनी हुई है। यहाँ जाम में फसे लोगो को हर रोज पसीना बहाकर दर्जनों पुलिस कर्मी जाम खुलवाते है। पर पुल के निर्माण के चलते यहां और दुश्वारियां बढ़ गई है। यहां हर रोज सुबह से अगर जाम लगा तो फिर घंटों तक जाम लगा रहता है । यहां जाम लगने पर दोनों ओर चार-चार किलोमीटर तक वाहन खड़े दिखाई देते हैं। यहां तक वाहन टस से मस नहीं हो पाते हैं। कई बार लोगों को 1 से 2 घँटे सड़क पर ही खड़ा रहना पड़ता है। गढ्डों के चलते आए दिन यहाँ खराब होते हैं वाहन और कई बार यहां जाम में एम्बुलेंस भी फस जाती है कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस कर्मी जाम को किसी तरह खुलवाते है। जबकि छोटी वाहनों के लिए डायवर्सन किया गया है जो कि छोटी हलद्वानी से होकर गुजरती है उसके बाद भी यहां जाम की स्थिति दयनीय बनी हुई है स्थानीय लोगों ने सीघ्र पुल निर्माण में तेजी लाने बाबत लोनिवि विभाग से मांग की है ।