


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी में आज कोतवाली में डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी जी के सेवानिवृत्त के मौके पर पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया एवम सम्मान कार्यक्रम के दौरान डीआईजी जगतराम जोशी जी को नगर के कई सम्मानित लोगों एवम कई व्यापारी संगठनों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान उच्च अधिकारियों के द्वारा डीआईजी जगतराम जोशी के द्वारा करोना काल में डीआईजी जगतराम जोशी के दौरा किए गए कार्यों की सराहना भी की गई अधिकारियों ने बताया कि करोना काल में जगतराम जोशी के दौरा ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी होमगार्ड से लेकर उच्च अधिकारियों तक प्रतिदिन पानी बिस्किट टॉफी फल इत्यादि देकर सभी जवानों का मनोबल बढ़ाते रहें वहीं दूसरी ओर जगतराम जोशी के द्वारा प्रत्येक महीने की अंतिम तारीख को सीनियर सिटीजन डे भी मनाया गया जिसमें ऐसे को बुजुर्गों को राशन कार्ड वितरण की गई जोकि बेसहारा इस शहर में रहते हैं साथ ही ऐसे बुजुर्गों के लिए भी मकानों की छत बना कर दी जिनके सर पर छत नहीं थी साथ ही भरी सर्दियों में गरीब जरूरतमंदों को रजाई एवम कंबल इत्यादि बांटे गए
वही डीआईजी जगतराम जोशी का कहना है कि मैं अपने साथियों से कहना चाहता हूं कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमको यह वर्दी मिली है हम सब को एक मौका मिला है समाज की सेवा करने का यदि कोई व्यक्ति हमारे पास आता है हमको उससे प्यार से बात कर उसको बिठाकर उसकी बात सुननी चाहिए व्यक्ति आपकी इसी बात से खुश हो जाता है कि अधिकारी ने उसकी पीड़ा सुनी साथ ही ऐसे व्यक्ति की सहायता करें जो आपसे न्याय की उम्मीद लेकर आपके पास पहुंचता है यह समाज हमारा एक परिवार है और परिवार के साथ हमको कुशल ,व्यवहारिक, व्यवहार बनाकर रहना चाहिए साथ ही हमको ऐसे जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए जो काफी गरीब जरूरतमंद भी होते हैं यही हमारी सच्ची सेवा होगी सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे शहर के सामाजिक संगठन एवं व्यापारी संगठनों का कहना है कि डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी हमारे दिलों में एक अमिट छाप छोड़ के आज सेवानिवृत्त हुये हैं
अधिकारी बहुत से आते और जाते हैं लेकिन डीआईजी जगतराम जोशी के कुशल व्यवहार और व्यवहारिक व्यक्तित्व को हम कभी भी भुला नहीं पाएंगे और हम चाहते हैं कि एक बार पुनः डीआईजी जगतराम जोशी जी हल्द्वानी में अपनी सेवा दे सभी वक्ताओं ने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद देहरादून दूर नहीं हैं हम आशा करते हैं कि जगतराम जोशी जी जैसे आज तक हल्द्वानी अपनी सेवाएं देते आए हैं
आगे भी देहरादून रहते हुए भी हल्द्वानी नगर वासियों समाज सेवी संगठन व्यापारिक संगठन पुलिस फोर्स के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे हम डीआईजी जगतराम जोशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कार्यक्रम के समापन के मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवम सभी थानाध्यक्ष द्वारा डी आई जी जगतराम जोशी को मोमेन्टो भेंट किया कार्यक्रम के दौरान SSP सुनील कुमार मीणा,SP अमित श्रीवास्तव, सी ओ , कोतवाल राजेश कुमार , सुशील कुमार , नन्दन सिंह रावत , भगवान सिंह आदि मौजूद थे
