


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी :- में डेंगू के डंक से वर्ष 2019 में कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी मानसून की बारिश के मद्देनजर हल्द्वानी की आम जनता डेंगू की महामारी से पूर्व ही हो रही है खौफ जदा जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश के जनप्रतिनिधि जीवन सिंह कार्की के द्वारा नगर निगम मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को एक पत्र सौंपा गया जिसमे कार्की द्वारा यह बताया गया कि डेंगू मच्छर ने हल्द्वानी व उसके आसपास क्षेत्रों में अपना कहर बरपाया था जिसके कारण वर्ष 2019 में लगभग 30 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और साथ ही लगभग 3500 लोगों से अधिक डेंगू मच्छर से पीड़ित हुए थे इस प्रमुख मांग को लेकर नगर निगम हल्द्वानी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही रही एव नगर निगम हल्द्वानी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कदम उठाए गए थे वह भी देर से उठाये गये डेंगू अपने पैर पूरी तरह पसार चुका था इस वर्ष मानसून से पूर्व डेंगू मच्छर अपने पैर ना पसारे इसके लिए कार्की के द्वारा नगर निगम को कुछ सुझाव दिए गए हैं
1, नगर निगम हल्द्वानी एव स्वास्थ्य विभाग सामंजस्य बनाकर सांझा राजनीति बनाएं
2, हल्द्वानी महानगर में पार्षदों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाएं कोई भी व्यक्ति खाली बर्तन डब्बा या ऐसी कोई भी वस्तु जिसमें बरसात का पानी रुकना अपने घरों के छतों पर छज्जों पर ना रखें और पाए जाने पर नगर निगम के द्वारा जुर्माने का प्रावधान रखा जाए
3, डेंगू मच्छर को मारने के लिए नगर निगम हल्द्वानी के द्वारा किंगफोग नामक पेस्टिसाइड की फॉगिंग की गई जो कि निष्प्रभावी रही रिपोर्टों के अनुसार किंग फोग पंजाब हरियाणा राज्य में डेंगू मच्छर को समाप्त करने में डेंगू लार्वा को नष्ट करने में निष्प्रभावी पाया गया था
4, नगर निगम के द्वारा सफाई कर्मियों की एक या एक से अधिक मोबाइल टास्क टीम का गठन किया जाना चाहिए टीमों को सफाई के उपकरण कीटनाशक मानकों से लैस किया जाना चाहिए ताकि हल्द्वानी महानगर में भी बरसात के पानी में जलभराव जल निकासी अन्य समस्याएं आती है जिस के निवारण के लिए कीटनाशक छिड़काव की व्यवस्था निरंतर की जानी चाहिए साथ ही नगर निगम के द्वारा मोबाइल टास्क टीम के माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि डेंगू मच्छर का लार्वा बनने में सक्षम ना हो पाए
5, नगर निगम के द्वारा आमजन को सूचना देने सूचना प्राप्त करने का माध्यम बनाया जाए जिसके लिए समाधान पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर को भी आम जनता के लिए जारी किया जाना अति आवश्यक है ताकि प्रभावी कार्यवाही शीघ्र अमल में लाई जा सके
6, यदि शिक्षा विभाग एवं शासन प्रशासन के द्वारा स्कूल कॉलेज खोले जाते हैं तो विद्यार्थियों को भी जागरूकता अभियान के तहत इस मिशन में जोड़ा जाए और साथ ही प्रचार-प्रसार के माध्यम से भी डेंगू की रोकथाम में मदद दी जाए
नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश के जनप्रतिनिधि जीवन सिंह कार्की द्वारा यह सुझाव पत्र नगर निगम मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला को सौंपा गया जिसमें मानसून से पूर्व जानलेवा बीमारी डेंगू की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही गई वही जीवन सिंह कार्की द्वारा बताया गया कि अभी पूरा देश कोरोना महामारी से पीड़ित है वहीं दूसरी ओर आम जनता डेंगू डंक की महामारी को लेकर महानगर हल्द्वानी की जनता ख़ोफ ज़दा ज्यादा है जीवन सिंह कार्की का कहना है कि समय रहते नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ठोस कदम उठाते हुए महानगर हल्द्वानी डेंगू महामारी रोकी जा सके।
