


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश के आवास पर देवभूमि व्यापार उद्योग प्रतिनिधिमंडल ने सौपा ज्ञापन…
हल्द्वानी :- में नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदेश के आवास पर पहुंचा देवभूमि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक दल जिनके द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन सौंपा गया व्यापारियों का कहना है कि कोविड-19 के चलते पिछले 3 महीनों से व्यापार पूरी तरह बंद पड़ा है वहीं दूसरी ओर भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार शासन प्रशासन के द्वारा लॉक डाउन के चलते व्यापारियों को सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक बाजार को खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी बाजारों में नहीं दिख रहा है खरीदार एक तो व्यापार की मार दूसरी ओर नगर निगम के द्वारा बाजारी क्षेत्रों में जाने के लिए मुख्य मार्ग को बैरिकेड लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिसके कारण उपभोक्ताओं को बाजार में आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है व्यापारियों का कहना है कि कालाढूंगी चौराहे पर 10 फीट का एक रास्ता छोड़ा गया था जिसमें कालाढूंगी ,कुसुम खेड़ा, ऊंचापुल, बिठौरिया ,पीली कोठी क्षेत्रों से आने वाले खरीदार बाजार तक खरीदारी करने आते थे लेकिन नगर निगम के द्वारा कालाढूंगी चौराहे पर सरस मार्केट से महिला बेस हॉस्पिटल तक बैरिकेडिंग कर दी गई है जिसके कारण महिलाओं बुजुर्गों बच्चों को बाजार आने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है व्यापारियों ने अपनी समस्या नेता प्रतिपक्ष के सामने रखी जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को बुलाकर वार्ता की जाएगी और जल्द ही व्यापारियों की समस्या का समाधान किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में जीवन सिंह कार्की कमल जोशी अतुल गांधी एवं अन्य व्यापारी उपस्थित थे।
