


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में नगर निगम द्धारा कोरोनाकाल के दौरान नगर निगम के द्वारा शोशल डिस्टेन्स के नाम पर बनाए गए शहर में 1 लाख 13 हज़ार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सुमित हृदेश एव कांग्रेसी पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओ द्वारा आज छटे दिन जारी धरने को शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की गम्भीरता को देखते हुये जनहित में बुद्ध पार्क पहुँचकर धरने पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता एव नगर निगम के पार्षदों को जूस पिलाकर धरना स्थगित करने की घोषणा की साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉ राजीव त्यागी नीलकंठ हॉस्पिटल में करंट टाइम की एक मरीजों एवं चमार मरीजों एवं तीमारदारों को 400 रुपये का भोजन दिया जा रहा है वही उनके लिये शाशन प्रशाशन एव स्वास्थ विभाग द्वारा कोई सुविधा भी नही दी जा रही है डॉ इन्दिरा हृदेश ने प्रदेश सरकार के लिये कहा है ज़ीरो टोरलैंस प्रदेश में उनके ही मेयर द्वारा कोरोना काल मे नगर निगम की दुकानों के स्थान्तरण के नाम पर स्टाम्प घोटाला उजागर हुआ है
अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना दे रहे हैं आज सीनियर कांग्रेसी नेता सुमित हृदेश, राहुल चिमबाल,रवि जोशी ,गुफरान व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम में घोटालों के खिलाफ नगर निगम मेयर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया मौके पर मौजूद सुमित हृदयेश, राहुल छिमबाल, वरुण प्रताप सिंह भाकुनी ,नवीन पाण्डेय , गजेंद्र गौनिया,उमेश पाण्डेय,विनोद कुमार ( पिन्नु ) रोहित कुमार , ध्रुव कश्यप, रवि जोशी ,आदि लोगो ने समर्थन और सहयोग दिया।
