डोर टू डोर कार्यक्रम में हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू के अलावा दिल्ली जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने भी शिरकत की
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी आज को डोर टू डोर का कार्यक्रम कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। जिसमें मास्क, सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखा गया।
आम आदमी पार्टी की कार्य नीतियों से प्रभावित होकर आज जेल रोड चौराहा मे स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।
डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत दिल्ली जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि जी के साथ हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू ने कार्यकर्ताओं के साथ कालू साईं मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद शहर के मुख्य मार्ग होते हुए ओके होटल ,बेस अस्पताल, मटर गली ,रोडवेज केमू स्टेशन, छतरी चौराहा( ताज चौराहा )के बाद मीरा मार्ग से मंगल पड़ाव होते हुए सदर बाजार के रास्ते बर्तन बाजार, एवं पटेल चौक से कारखाना बाजार, बोम्बे क्रोकरी से हीरानगर ,साईं हॉस्पिटल और मुखानी चौराहे से वापस जेल रोड चौराहे में स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में डोर टू डोर कैंपेन का समापन किया गया।
कार्यकर्ताओं ने बहुत ही उत्साह के साथ डोर टू डोर कैंपेन में हिस्सा लिया। आम आदमी पार्टी की गूंज पूरे हल्द्वानी क्षेत्र में सुनाई देने लगी है। और आम आदमी का कुनबा बहुत बड़ा हो चुका है।जनता आम आदमी पार्टी की कार्य नीति से बहुत प्रभावित है और अब प्रदेश की सत्ता आम आदमी पार्टी के हाथों में सौंपना चाहती है। बीजेपी और कांग्रेस से जनता त्रस्त हो चुकी है। 21 सालों से उत्तराखंड में ना विकास हुआ और ना ही पलायन रुका। और इन मुद्दों से दोनों राजनीतिक दल हमेशा बचते रहे। जनता की समस्याओं को लेकर कोई भी ठोस कदम इन दोनों ही राजनीति दलों ने नहीं उठाए। अब किसी भी तरह के समझौते को लेकर जनता तैयार नहीं है। आम आदमी पार्टी को हर गली, हर कूचे से समर्थन मिल रहा है।
महिलाओं में आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है और महिला मानती हैं कि आम आदमी के प्रदेश में आने के बाद उत्तराखंड में तरक्की होगी। आम आदमी पार्टी ने जनता की समस्याओं को समझते हुए अपनी पांच गारंटी दी है उत्तराखंड में रोजगार मिलेगा और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे।
युवाओं के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था होगी, जनता के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था होगी, रोजगार दर बड़ेगा, 300 यूनिट बिजली की निःशुल्क व्यवस्था होगी। 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को ₹1000 प्रति माह में दिए जाएंगे साथ ही सैनिक समाज की शहादत पर 1 करोड़ रुपए सम्मान राशी के रूप में र्दिए जाएंगे साथ ही साथ रिटायर्ड सैनिकों को रोजगार दिया जाएगा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जो विकास मॉडल खड़ा किया है वहीं विकास मॉडल उत्तराखंड में भी बनाया जाएगा।