कालाढूंगी । थाना परिसर में शनिवार को निवर्तमान थानाध्यक्ष का विदाई समारोह तथा नए थानाध्यक्ष का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व लोगों ने भाग लिया। विदाई समारोह के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा वार्ड सभासदों ने थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को गिफ्ट भी भेट किया । इस मौके पर लोगों ने भावुक होते हुए कहा कि थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत करीब सबा दो साल के कार्यकाल में कई सराहनीय कार्य किए हैं। चौबीसों घंटे लोगों की सेवा में तत्पर रहकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बहाल की। उन्होंने कोरोना काल में पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करवाया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, व्यपार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा वार्ड सभासद पूरन जोशी, संजीव बलिया, मोहम्मद दानिश, मुस्तज़र फ़ारूक़ी, मुराद अंसारी,ललित उर्फ दीनू सती, हरीश मेहरा ने कहा कि उस बिगड़े हालात को यूं काबू में कर लेना वाकई आपके सहनशीलता को दर्शाता है। हम सभी आपके अहसानमंद है कि आपने इतने दिनों में अपनी एक अटूट छाप छोड़ दी है।