थाना दिवस” के अवसर पर 197 व्यक्तियो की 67 जन शिकायतों मैं से 66 शिकायतों का हुआ समाधान
ज़ाकिर अंसारी संपादक कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय कुमाऊं परिक्षेत्र के आदेशों के क्रम में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को माह के प्रथम एवं अंतिम शनिवार को “थाना दिवस” के अवसर पर फरियादियों को आमंत्रित कर उनकी जन शिकायतें सुनने एवं त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है।
जिस क्रम में आज माह के अंतिम शनिवार दिनांक 27 नवम्बर 2021 को थाना/चौकी प्रभारियो/उपनिरीक्षक गणों की अध्यक्षता में थाना/चौकी परिसर एवं क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों/मुख्य चौराहों मैं थाना दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिस क्रम में आज माह के अंतिम शनिवार दिनांक 27 नवम्बर 2021 को थाना/चौकी प्रभारियो/उपनिरीक्षक गणों की अध्यक्षता में थाना/चौकी परिसर एवं क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों/मुख्य चौराहों मैं थाना दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आज थाना दिवस के अवसर पर संपूर्ण जनपद स्तर पर कुल 67 शिकायतें पुलिस के समक्ष रखी गई। जिनमें से थाना पुलिस द्वारा 66 मामलों/जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर उनका समाधान किया गया शेष 01 शिकायतें जिनका त्वरित निस्तारण नहीं किया जा सकता था जिस हेतु कार्यवाही प्रचलित है।
आज थाना दिवस के अवसर पर संपूर्ण जनपद स्तर पर कुल 67 शिकायतें पुलिस के समक्ष रखी गई। जिनमें से थाना पुलिस द्वारा 66 मामलों/जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर उनका समाधान किया गया शेष 01 शिकायतें जिनका त्वरित निस्तारण नहीं किया जा सकता था जिस हेतु कार्यवाही प्रचलित है।
थाना दिवस के माध्यम से प्राप्त जनपद के थानों में प्राप्त जन शिकायतों का थानावार विवरण
➡️ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल डी.आर. वर्मा की अध्यक्षता में थाना मल्लीताल में प्राप्त 08 जन शिकायतों में 08 का त्वरित निस्तारण
➡️ थानाध्यक्ष तल्लीताल के अध्यक्षता में थाना तल्लीताल को प्राप्त 02 जन शिकायतों में 02 का निस्तारण
➡️ एसएसआई भवाली प्रकाश मेहरा की अध्यक्षता में कोतवाली भवाली को प्राप्त 02 जन शिकायतों में 02 का निस्तारण
➡️ So भीमताल रमेश बोहरा द्वारा थाना क्षेत्र में मौके पर जाकर मस्जिद से संबंधित विवाद को निपटाया गया।
➡️ महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्य की अध्यक्षता में थाना मुक्तेश्वर को प्राप्त 01 जन शिकायतों में 01 का निस्तारण
➡️ थानाध्यक्ष बेतालघाट की अध्यक्षता मैं थाना बेतालघाट को प्राप्त 01 जन शिकायतों में 01 का निस्तारण।
➡️ श्री बलजीत सिंह भाकुनी श्रीमान क्षेत्राधिकारी रामनगर की अध्यक्षता, SSI रामनगर मुनब्बर हुसैन की उपस्थिति मैं थाना रामनगर के थाना क्षेत्र में आयोजित थाना दिवस के माध्यम से प्राप्त 05 जन शिकायतों में से 05 का त्वरित निस्तारण किया गया।
➡️ श्री नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी की अध्यक्षता मैं आयोजित थाना कालाढूंगी को प्राप्त 05 जन शिकायतों में 05 का त्वरित निस्तारण।
➡️ उप निरीक्षक हरीश आर्या एवं महिला उपनिरीक्षक लता खत्री की अध्यक्षता मैं आयोजित थाना काठगोदाम को प्राप्त 03 जन शिकायतों में 03 का त्वरित निस्तारण।
➡️ प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री संजय कुमार चौकी प्रभारी हल्दुचौड एवं चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता की अध्यक्षता में थाना दिवस के 3 कार्यक्रमों में थाना लालकुआं को प्राप्त 22 जन शिकायतों में 22 का निस्तारण। शेष 01 प्रकरण में पुलिस कार्यवाही प्रचलित।
➡️ थानाध्यक्ष मुखानी श्री कविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में थाना मुखानी को प्राप्त 09 जन शिकायतों में 09 का निस्तारण।
➡️ उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट थाना बनभूलपुरा की अध्यक्षता में थाना वनभूलपुरा को प्राप्त 06 जन शिकायतों में 06 का निस्तारण किया गया।