



रिपोर्टर अतूलअग्रवाल
दवाई के अभाव में युवक ने ज़हर खाकर की ख़ुदकुशी
सूत्रों के अनुसार ग्राम सेमली जैती निवासी प्रताप सिंह के पुत्र विक्रम सिंह नामक युवक काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था इसका इलाज बरेली से एक हॉस्पिटल में किया जा रहा था विक्रम सिंह के पिता प्रताप सिंह ने बताया कि उनका बेटा बार-बार उनसे एक ही बात कहता था मुझे बचना तो है नहीं मैं सुसाइड कर लेता हूं लेकिन पिता के समझाने के बाद बेटे ने पिता की बात मान ली इलाज के दौरान जो दवाई डॉक्टर के द्वारा दी गई थी वह सुबह और शाम नियमित रूप से खाने को कहा गया था इसी दौरान बीमार विक्रम सिंह की दवा कम मात्रा में ही बची जिसके बाद फोन पर डॉक्टर से बात करने पर डॉक्टर ने कहा कि दवाई एक ही समय खिलाई जाए और जल्द ही दवाई लेने के लिये आ जाइये लेकिन लॉक डाउन के चलते बीमार विक्रम सिंह तक दवाइयां बीमार विक्रम सिंह तक नही पहुँची इस बात से आहत विक्रम सिंह गुमसुम रहने लगा विक्रम सिंह के पिता प्रताप सिंह ने बताया कि अचानक प्रातः 8:00 बजे विक्रम सिंह अचानक लापता हो गया काफी खोजबीन के बाद ज्ञात हुआ की विक्रम सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है

जिसको तत्काल डॉक्टरों के पास ले जाया गया लेकिन सुविधा ना होने के कारण हल्द्वानी रेफर कर दिया गया यहां इलाज के दौरान विक्रम सिंह की मृत्यु हो गई जिसके बाद मृतक की लाश को पुलिस कस्टडी में लेकर पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया वहीं मृतक विक्रम सिंह के पिता का कहना है कि हमको हॉस्पिटल में कोई भी स्वास्थ्य सुविधा पर्याप्त मात्रा में नही मिली और अब पोस्टमार्टम के बाद बेटे की लाश को घर तक ले जाने के लिये हॉस्पिटल से एम्बुलेंस तक नही मिली और न हीं शासन प्रशासन द्वारा कोई मदद की मृतक के पिता प्रताप सिंह ने बताया कि निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक कुंजवाल जी से उनके पारिवारिक संबंध हैं जब यह जानकारी कुंजवाल जी को सूत्रों से ज्ञात हुई कुंजवाल जी मृतक के पिता प्रताप सिंह से मिलने सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल पहुंचे और प्रताप सिंह को सांत्वना देते हुए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया जिसके बाद मृतक विक्रम सिंह की लाश का पोस्टमार्टम पश्चात लाश परिजनों को सौप दी गई
