


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर मांग रखी कि हल्द्वानी बाजार रेड जोन के नियमों की तरह खूल रहा है,व्यापारी वर्ग हर नियम का पालन करते हुए अपना कारोबार कर रहे है,दुकानदारों को अपना व उपभोक्ताओं का भी ध्यान रखना पड़ता है,हमारा आपसे निवेदन है कि शनिवार वा रविवार दो दिन पूरा बाजार बन्द कर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाय जैसा की राजधानी देहरादून मै भी हो रहा है,दूसरा गरीब व मजदूरों को निशुल्क मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था हो,तीसरा नगर की नालियों की सफाई कर मच्छर मार दवाइयों का छिड़काव किया जाय,चौथा नगर मै कम से कम चार प्याऊ या पीने के पानी का इंतजाम किया जाय राहगीर व जनता पीने के पानी के लिए परेशान रहती है,पांचवां जांच का दायर बढ़ाकर रेंडम सेंपल लिए जाए ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर प्रदेश महामंत्री राजकुमार केशरवानी जिलाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता महामंत्री रवि गुप्ता महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा को ऑर्डिनेटर जगमोहन चिलवाल, सुल्तान शाहनवाज, राजन नागपालदेवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने ज्ञापन देकर मांग रखी।
