


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

सहियोगी मोहम्मद युसूफ
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में दो युवक कर रहे थे स्मैक की अवैध तस्करी सुचना मिलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी मे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे युद्ध स्तर पर पुलिस द्वारा अभियान में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आपको बताते चलें जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के निर्देशन थानाध्यक्ष सुशील कुमार बनभूलपुरा की
टीम के द्वारा शनिवार को इन्द्रानगर रेलवे क्रासिंग फाटक के पास थाना वनभूलपुरा पुलिस चेकिंग कर रही थी इसके दौरान एक टेंपो को रोका गया जिस में दो युवक बैठे थे जब उनकी चेकिंग की गई। तो एक ने अपना नाम, मौ0 असलम पुत्र मौ0 मुन्ने निवासी मलिक का बगीचा (कारी साहब का मकान) थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 39 बर्ष तो दूसरे साथी ने अपना नाम शहजाद पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला मोती नगर (टाकिज के पास) थाना शाही जिला बरेली उ0प्र0 बताया।

दोनो लोगो के पास से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई साथ ही एक टेंपो जिसकी संख्या के UK04TB-1498 को अपने कब्जे में लिया । पूछताछ के दौरान, मौ0 असलम द्वारा बताया गया कि मे ऑटो चालक हूँ ।तथा ऑटो चलाकर परिवार का खर्चा नही चल पाता है।मैं शहजाद बरेली से स्मैक लाता हूँ।जो इस समय मेरे साथ में है, मुझे शहजाद हल्द्वानी में स्मैक लाकर देता है ।हम दोनों एक –दूसरे को 03 वर्ष से जानते है ।हम दोनों पहले दिल्ली में फलों की ठेली लगाते थे ।अब हम हल्द्वानी में स्मैक लाकर उसको ऊँचे दामों पर बेचते है। दोनों युवकों को मय टेंपो और 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा । चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में शामिल एस आई श्री बलवन्त सिंह कम्बोज,एस आई श्रीमती कुमकुम धानिक, कांस्टेबल,मुन्ना सिंह,अमनदीप सिंह,प्रवीण कुमार, आदि लोग रहे
