नगर निगम से अपील
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत उत्तराखंड हल्द्वानी की जनता की मांग पर हल्द्वानी निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं हो पा रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए हल्द्वानी की जनता ने सामाजिक कार्यकर्ता से यह बात कही नगर निगम अलाव की व्यवस्था कर दे तो रात्रि में जो आने जाने वाले हैं. जो रात्रि वर्कर भी हैं और पुलिसकर्मी रात्रि में ड्यूटी करते हैं ठंड से राहत मिले रामपुर रोड से राजेंद्र पंत नैनीताल रोड से प्रत्यूष पंत मुखानी से कमल रावत काठगोदाम क्षेत्र से कमल गुणवंत नवीन जोशी मंडी से भोपाल दत्त पांडे आदि कई लोगों ने अलाव के लिए सामाजिक कार्यकर्ता से यह बात कही मैं सामाजिक कार्यकर्ता नगर आयुक्त नगर से निगम के जिम्मेदार अफसरों से कहना चाहता है रात्रि में अलावा की व्यवस्था करवाइए
सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंंत
