संवाददाता मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी नगर में दो दिनों से लगातार अफवाह सुनने को मिल रही थी कि 10 अप्रेल से नगर में कर्फ्यू लगने वाला है। नगर को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। इस अफवाह पर गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लगाम लगाते हुए लोगों से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने कहा कि उनके संज्ञान में पत्रकारो के माध्यम दे ये सूचना आई है कि नगर में दो दिन से अफवाह फैलाई जा रही है। नगर को 10 अप्रेल से पूरी तरह सील कर कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। नगर में पीएसीआ चुकी है इस तरह की भी नगर में चर्चा है और किसी भी समय कर्फ्यू लगाने की घोषणा की जा सकती है। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने लोगों से कहा कि किसी को भी इस तरह की अफवाह पर ध्यान देने अथवा डरने की कोई जरूरत नहीं है। नगर को सील नहीं किया जा रहा है और न ही प्रशासन की तरफ से कोई ऐसे आदेश हुए हैं। लोगो द्वारा शोसल मीडिया पर भी नगर में कर्फ्यू लगाने की योजना की बात कही जा रही है। सीओ बलजीत भाकुनी कहा कहा जो असामाजिक तत्व इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि नगर में कर्फ्यू लगने वाला है इसलिए पीएसी भी आ चुकी है। ये गलत अफ़वाह है इस पर कोई ध्यान न दे।