


रिपोर्ट – लवी


हल्द्वानी :- के वार्ड – 34 नगर निगम गायत्री नगर काठगोदाम कैनाल रोड डिपाट्मैन स्टोर वाली विल्डिग मे किराये पर रहने वाली नर्स को 22 दिन पहले कोरोना संकमण की पुष्टि हुई थी सुत्रो के अनुसार जिसको कि हाँस्पिटलाईज किया गया है

आज कारवेट बुलेटिन न्युज रिपोर्टर लवी की पड़ताल मे आज 22 दिन बाद साशन प्रशासन की नींद खुली तो आज पुरे इलाके की बेरिकेडिग कर दि गयी है जनता भयभीत हैं संक्रमण इन 22 दिनों में पता नही कितने लोगों को संक्रमणित कर चुका होगा विल्डिग का मालिक भी लापता है।
